स्कूल खुलते ही पाक सेना ने दागे गोले, घंटों फंसे रहे बच्चे

जागरण संवाददाता राजौरी पाकिस्तानी सेना सीमा पर हालात सामन्य नहीं होने दे रही। मंगलवार का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 09:17 AM (IST)
स्कूल खुलते ही पाक सेना ने दागे गोले, घंटों फंसे रहे बच्चे
स्कूल खुलते ही पाक सेना ने दागे गोले, घंटों फंसे रहे बच्चे

जागरण संवाददाता, राजौरी : पाकिस्तानी सेना सीमा पर हालात सामन्य नहीं होने दे रही। मंगलवार को कई दिनों बाद राजौरी व पुंछ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल तो खुले, लेकिन पाकिस्तान ने फिर गोले बरसाने शुरू कर दिए, जो शिक्षक संस्थानों के आसपास गिरे। डरे-सहमे बच्चे घंटों स्कूलों में फंसे रहे। इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया। रात करीब साढ़े दस बजे पाक सेना ने सुंदरबनी के साथ लगते जम्मू जिले के केरी सब सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इसमें एक नागरिक के घायल होने की सूचना है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करार जवाब दिया। वहीं, सूत्रों की मानें तो अतंरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के सुचेतगढ़ के सामने पाकिस्तानी सेना ने अपनी तरफ टैंक भी तैनात कर दिए हैं।

पिछले दिनों पाक गोलाबारी के चलते प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सीमा से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल बंद कर दिए थे। मंगलवार सुबह ही स्कूल खुले और बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे। तभी सुबह करीब साढ़े 11 बजे एकाएक पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी के कलाल सेक्टर में गोलाबारी शुरू की। इसपर सीमांत क्षेत्रों के लोग स्कूलों की तरफ भागे। कुछ तो किसी तरह अपने बच्चों को लेकर घरों को लौट आए और कई गोलाबारी के चलते स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए। स्कूलों में अध्यापकों ने बच्चों को कक्षाओं के अंदर ही रखा और कई डरे-सहमे बच्चे डेस्कों के नीचे छिप कर बैठ गए। घंटों कक्षाओं में बिताने के बाद जब पाक गोलाबारी कुछ कम हुई तो लोग स्कूलों में पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर घर पहुंचे। इसी सेक्टर में पाक गोलाबारी में सेना का जवान वी यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में रेफर किया गया है। इसके बाद पाक सेना ने पुंछ जिले के देगवार, कृष्णा घाटी, मनकोट व मेंढर सेक्टर में भी गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी पाक सेना को कड़ा जवाब दिया। देर शाम तक सभी सेक्टरों में पाक गोलाबारी जारी रही। इससे गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

chat bot
आपका साथी