कलाल सेक्टर में गोलाबारी, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक को नुकसान

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले के कलाल सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:13 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:13 AM (IST)
कलाल सेक्टर में गोलाबारी, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक को नुकसान
कलाल सेक्टर में गोलाबारी, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक को नुकसान

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले के कलाल सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी गोलाबारी की। इससे सीमा पर कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार पाकिस्तानी खेमे को जरूर नुकसान हुआ है।

सुबह करीब दस बजे पाक सेना ने कलाल सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी करने के साथ मोर्टार भी दागे। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी बंदूकों व गालों का मुंह रिहायशी क्षेत्रों की ओर कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। इससे सीमा पार कितनी तबाही हुई है, यह तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन वहां नुकसान की सूचना है। वहीं पाक सेना द्वारा पिछले एक सप्ताह से कलाल सेक्टर में की जा रही गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। पूरे राज्य की तरह राजौरी जिले में भी इन दिनों पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। पाकिस्तान चुनाव में खलल डालने के इरादे से ही आए दिन सीमा पर नापाक हरकतें कर रहा है।

chat bot
आपका साथी