स्कूल का औचक निरीक्षण, पांच अध्यपाक निलंबित

जागरण संवाददाता राजौरी मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी मुहम्मद अशरफ राथर ने बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:23 AM (IST)
स्कूल का औचक निरीक्षण, पांच अध्यपाक निलंबित
स्कूल का औचक निरीक्षण, पांच अध्यपाक निलंबित

जागरण संवाददाता, राजौरी :

मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी, मुहम्मद अशरफ राथर ने बुधवार को सरकारी स्कूलों के साथ जोनल शिक्षा अधिकारी दरहाल के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी मिडिल स्कूल लीरा बंद पाया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के पांच अध्यापकों को निलंबित कर दिया। साथ ही सभी को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें मास्टर नजीर हुसैन, शिक्षिका प्रवीण अख्तर, मुंशी खान, खालिद महमूद और मुहम्मद अशरफ शामिल हैं। बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए निलंबित शिक्षकों की जगह नए अध्यापकों की नियुक्ति कर दी गई है।

इसी तरह, जोनल शिक्षा कार्यालय दरहाल के निरीक्षण के दौरान अध्यापकों के अवकाश रिकार्ड में दर्ज नहीं किया गया था। कार्यालय के रिकॉर्ड का न तो मुख्य शिक्षा अधिकारी के समक्ष सही तरीके से पेश किया गया। जबकि हाई स्कूल लीरा की एक महिला शिक्षिका महरीन कौसर मातृत्व अवकाश पर थी, लेकिन उनके सेवा रिकॉर्ड में अवकाश प्रविष्टियां नहीं की गई हैं। सही तरह से रिकार्ड को तैयार न करने व लापरवाही बरतने पर जोनल शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नियुक्त वरिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद को भी निलंबित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी