नंबरदारों व चौकीदारों ने मांगा बकाया वेतन

संवाद सहयोगी कालाकोट कस्बे में नंबरदारों व चौकीदारों की बैठक में पदम देव सिंह ने प्रशास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 01:36 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 01:36 AM (IST)
नंबरदारों व चौकीदारों ने मांगा बकाया वेतन
नंबरदारों व चौकीदारों ने मांगा बकाया वेतन

संवाद सहयोगी, कालाकोट : कस्बे में नंबरदारों व चौकीदारों की बैठक में पदम देव सिंह ने प्रशासन से नंबरदारों व चौकीदारों को जल्द उनका वेतन जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से नंबरदारों व चौकीदारों का वेतन जारी नहीं किया गया है। इससे नंबरदार और चौकीदार परेशान हैं। नंबरदारों व चौकीदारों को कई कार्यो के लिए रोजाना सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसमें काफी पैसे भी खर्च होते हैं, लेकिन वेतन समय पर न मिलने के कारण नंबरदार व चौकीदारों को काफी परेशानी हो रही है। महंगाई के इस दौर में भी नंबरदारों चौकीदारों को 15 सौ रुपये वेतन प्रति माह दिया जा रहा है, वो भी समय पर जारी नहीं होता। इससे नंबरदारों व चौकीदारों को परिवार पालना मुश्किल हो गया है। पिछले चार माह से वेतन जारी नहीं किया गया है। उन्होंने राज्य प्रशासन से चौकीदारों व नंबरदारों को जल्द वेतन जारी करने की मांग की है। बैठक में बशीर अहमद, कालाराम, राजकुमार, बेली राम, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी