न्यू मॉडल स्कूल पतराडा ने मनाया वाíषक दिवस

सुंदरबनी में न्यू मॉडल स्कूल पतराडा में सोमवार को वाíषक दिवस बड़े धूम धाम के साथ मनाया। इस मोके पर स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच पतराडा यशपाल शर्मा मुख्य अतिथि रहें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:19 AM (IST)
न्यू मॉडल स्कूल पतराडा ने मनाया वाíषक दिवस
न्यू मॉडल स्कूल पतराडा ने मनाया वाíषक दिवस

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उपजिला के न्यू मॉडल स्कूल पतराडा में सोमवार को वाíषक दिवस बड़े धूम धाम के साथ मनाया। इस मोके पर स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच पतराडा यशपाल शर्मा मुख्य अतिथि रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने पारंपरिक दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल विजय शर्मा ने वाíषक रिपोर्ट पेश की। वहीं इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में डोंगरी संस्कृति को दर्शाया। स्कूल के प्रिंसिपल विजय शर्मा ने कहा पतराडा को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर ले जाने में क्षेत्र के न्यू मॉडल स्कूल की भूमिका अहम रही है। साथ ही यहां अच्छे शिक्षण संस्थान न होते तो क्षेत्र में इतनी साक्षरता मुमकिन नहीं थी। इस मोके पर स्कूल की ओर से बोर्ड की परीक्षा में अवल अंक प्राप्त करने वालें छात्रों को मुख्य अतिथियों ओर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी