नवरात्रों में भवन के लिए पैदल यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के प्राचीन गड़ी माता मंदिर से रविवार को मंगलामाता भवन के लिए पैदल यात्रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 08:53 AM (IST)
नवरात्रों में भवन के लिए पैदल यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
नवरात्रों में भवन के लिए पैदल यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के प्राचीन गड़ी माता मंदिर से रविवार को मंगलामाता भवन के लिए पैदल यात्रा निकाली गई। इसमें दर्जनों की युवाओं ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि पंद्रह वर्ष पूर्व दशनामी अखाड़ा लम्बेडी से पैदल यात्रा का आरम्भ स्वामी मुकंद चेतन्य ब्रह्मचारी महाराज द्वारा की गई थी। रविवार को युवक गड़ी माता मंदिर में इकट्ठे हुए। जहां से माता रानी के जयकारों के साथ यात्रा आरम्भ हुई। 28 किलोमीटर का लम्बा सफर तय चार घंटे मंगला माता भवन भवानी में पहुंची। 11 बजे मंगलामाता भवन में पहुंची, जहां भक्तों का स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी