देशभक्ति के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

जागरण संवाददाता राजौरी राष्ट्रीय एकता दिवस शनिवार को राजौरी और पुंछ दोनों जिलों मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:43 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:43 AM (IST)
देशभक्ति के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
देशभक्ति के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

जागरण संवाददाता, राजौरी : राष्ट्रीय एकता दिवस शनिवार को राजौरी और पुंछ दोनों जिलों में देशभक्ति के साथ मनाया गया।

जिला पुलिस लाइन राजौरी में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजौरी चंदन कोहली ने की, जिसमें पुलिस और नागरिक प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एकता परेड में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

परेड को संबोधित करते हुए एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने भारत के एकीकरण के लिए काम किया। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन के बारे में भी चर्चा की, जिन्होंने देश के लिए अपनी सेवाओं को स्वतंत्रता के समग्र विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण बताया।

इसी तरह पुंछ में जिला आयुक्त राहुल यादव व अतिरिक्त एसपी पुंछ खालिद अमीन ने स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित एकता परेड की सलामी ली। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी