चाइल्ड लाइन संस्था ने लापता बच्चा परिजनों को सौंपा

संवाद सहयोगी ऊधमपुर चाइल्डलाइन उधमपुर ने सोमवार को गुमशुदा बच्चे को अपने परिजनों को सौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:16 AM (IST)
चाइल्ड लाइन संस्था ने लापता बच्चा परिजनों को सौंपा
चाइल्ड लाइन संस्था ने लापता बच्चा परिजनों को सौंपा

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : चाइल्डलाइन उधमपुर ने सोमवार को गुमशुदा बच्चे को अपने परिजनों को सौंप दिया। 9 जनवरी को अमृतसर चाइल्ड हेल्प डेस्क रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर अकेला बच्चा मिला था। बच्चा बिना टिकट का था। उनके माता-पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह घर से अकेला ही भाग कर आया है। उसके बाद बच्चे को चाइल्ड हेल्प डेस्क के ऑफिस में ले जाया गया, बच्चे का मेडिकल कराया गया। काउंसलिग के बाद बच्चे ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के उधमपुर का रहने वाला है। चाइल्ड हेल्प डेस्क रेलवे अमृतसर ने चाइल्डलाइन उधमपुर से संपर्क किया और गुमशुदा बच्चे के बारे में जानकारी दी। बच्चे की उम्र 10 वर्षीय बताया जा रहा है। चाइल्ड लाइन उधमपुर के सदस्य बच्चे के गांव में गए और होम वेरीफिकेशन रिपोर्ट तैयार की, जिसमें पाया गया कि बच्चा घर से 8 तारीख को भाग गया था। उसके बाद चाइल्ड हेल्प डेस्क रेलवे स्टेशन आज एस्कॉर्ट के साथ उधमपुर में आई जहां चाइल्डलाइन उधमपुर व चाइल्ड हेल्प डेस्क रेलवे अमृतसर द्वारा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने बच्चे को पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी