मिनावर नदी पर बना झूला पुल दे रहा हादसों को न्योता

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे को राजल गांव से जोड़ने के लिए 45 वर्ष पूर्व बनाए गए झूला पुल की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 08:22 PM (IST)
मिनावर नदी पर बना झूला पुल दे रहा हादसों को न्योता
मिनावर नदी पर बना झूला पुल दे रहा हादसों को न्योता

संवाद सहयोगी, नौशहरा :

कस्बे को राजल गांव से जोड़ने के लिए 45 वर्ष पूर्व बनाए गए झूला पुल की खस्ताहाल होने के कारण यहां आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। कई बार लोक निर्माण विभाग के आगे गुहार लगाने के बाद भी इस पुल की मरम्मत नहीं की गई है।

45 साल पहले नौशहरा को राजल हनजाना समेत आसपास के गांवों से जोड़ने के लिए मिनावर नदी पर झूला पुल का निर्माण किया गया था। उस समय इस पुल से लकड़ी डाली गई थी। जिस पर चलकर लोग पार होते थे। आज से पंद्रह साल पूर्व जब लकड़ी पूरी तरह से खराब हो गई तो इस पुल पर लोहे की शीट को डाला गया। अगर कोई अंजान आदमी इस पुल से गुजरे तो उसके लिए यह सफर आखिरी भी सिद्ध हो सकता है। जब स्कूलों में बच्चों की छुट्टी होती है। अगर जरा सी भी नजर हटे तो बच्चे की जान जा सकती है। पर विभाग को इससे कोई लेना देना नही है ।

लोगों ने राज्य प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की जल्द मरम्मत की जाए।

इस संबंध में बात करने पर पीडब्लूडी विभाग के एईई सुभाष कुमार ने बताया कि वह आज ही इस संबंध में उचित कदम उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी