शिवखोड़ी में लंगर लगाने के लिए लंगर कमेटी के सदस्य रवाना

संवाद सहयोगी कालाकोट महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव के दर्शनों को शिवखोड़ी आने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 01:44 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 01:44 AM (IST)
शिवखोड़ी में लंगर लगाने के लिए लंगर कमेटी के सदस्य रवाना
शिवखोड़ी में लंगर लगाने के लिए लंगर कमेटी के सदस्य रवाना

संवाद सहयोगी ,कालाकोट : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव के दर्शनों को शिवखोड़ी आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने कालाकोट से शिवखोड़ी लंगर कमेटी के सदस्य मंगलवार सुबह राशन व अन्य सामान से लदे दो ट्रकों के साथ रवाना हो गए।

कालाकोट बस स्टैंड से नगर पालिका के चेयरमैन विजय सूरी, थाना प्रभारी संजय रैना व नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय यूथ उप अध्यक्ष यशू वर्धन सिंह ने झंडी दिखाकर शिव क्तों को रवाना किया। शिवखोड़ी रवाना होने से पहले शिवखोड़ी लंगर कमेटी के सदस्यों द्वारा बम बम भोले, हर हर महादेव के नाम का उच्चारण कर जय घोष लगाए गए। जिससे कस्बे का माहौल शिवमय हो गया। इस अवसर पर शिवखोड़ी लंगर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सेठी, श्यामलाल, रतन सिंह, दीप शर्मा आदि कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दुकानदारों व आम लोगों द्वारा जो सहयोग कमेटी को दिया जाता है उसकी बदौलत ही शिवखोड़ी लंगर कमेटी कालाकोट पिछले 24 साल से शिवखोड़ी में तीन दिवसीय भंडारा लगाती आ रही है। उन्होंने शिवखोड़ी आने वाले शिव भक्तों से आह्वान किया कि वे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने से पहले या बाद में भंडारे में प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।

chat bot
आपका साथी