कम वोल्टेज से मक्खनपुर निवासी परेशान

संवाद सहयोगी, मीरा साहिब : गांव मक्खनपुर में ट्रांसफार्मर में आई खराबी के चलते लोग कम वोल्टेज की समस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 06:07 PM (IST)
कम वोल्टेज से मक्खनपुर निवासी परेशान
कम वोल्टेज से मक्खनपुर निवासी परेशान

संवाद सहयोगी, मीरा साहिब : गांव मक्खनपुर में ट्रांसफार्मर में आई खराबी के चलते लोग कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से मांग की कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की खराबी को दुरुस्त किया जाए। इस संबंध में राजेश कुमार, कुलदीप ¨सह, तरसेम लाल ने कहा कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है जिससे कम वोल्टेज आ रही ह। बिजली होते हुए भी उन्हें मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, कृष्ण लाल, सेवाराम, विजेंद्र कुमार का कहना है कि बिजली विभाग का ज्यादा ध्यान राजस्व जमा करने पर होता है। लोगों को बिजली मिल रही है या नहीं, इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर न किया गया तो वह सड़कों पर उतरने को विवश होंगे।

इस संबंध में बिजली विभाग के एइइ मनजीत ¨सह ने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है फिर भी वह समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी