आबादी ज्यादा, यात्री वाहन केवल दो

संवाद सहयोगी, नौशहरा : गांव गरण में यात्री वाहनों की कमी के चलते लोग पैदल सफर तय करने को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 06:44 AM (IST)
आबादी ज्यादा, यात्री वाहन केवल दो
आबादी ज्यादा, यात्री वाहन केवल दो

संवाद सहयोगी, नौशहरा : गांव गरण में यात्री वाहनों की कमी के चलते लोग पैदल सफर तय करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन के आगे गुहार लगाई पर वाहनों की व्यवस्था नहीं की गई।

लोगों ने बताया कि गांव में केवल दो यात्री वाहन हैं जबकि अन्य मार्गो पर दर्जनों वाहन लगाए गए हैं। ग्रामीणों को आज भी गरण एवं पतराडी से दस किलोमीटर पैदल सफर तय कर राजल चौक आना पड़ता है। हम बरसों से वाहन लगाने की मांग करते आ रहे हैं परंतु हर बार हमें आश्वासन देकर टाल दिया जाता रहा है।

इस संबंध में बात करने पर बस सर्विस के प्रबंधक बाबू राम ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में कोई कदम उठाया जाएगा

chat bot
आपका साथी