जरूरत तीन शिक्षकों की, तैनात एक भी नहीं

संवाद सहयोगी, नौशहरा कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव चौकी हंडन के प्राइमरी स्कूल पाटली में शिक्षको

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 06:49 PM (IST)
जरूरत तीन शिक्षकों की, तैनात एक भी नहीं
जरूरत तीन शिक्षकों की, तैनात एक भी नहीं

संवाद सहयोगी, नौशहरा

कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव चौकी हंडन के प्राइमरी स्कूल पाटली में शिक्षकों की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। शिक्षा विभाग के आगे गुहार लगाने के बाद भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

वहीं लोगों का कहना कि पाटली प्राइमरी स्कूल में कुल तीन शिक्षकों की पोस्ट हैं। इस समय स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है। कभी किसी स्कूल और कभी किसी स्कूल से शिक्षक इस स्कूल में कुछ समय के लिए शिक्षक नियुक्त किया जाता है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी हैं। वे विभाग के उच्च अधिकारियों समेत नेताओं के आगे भी गुहार लगा चुके हैं, परंतु हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। लोगों ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस स्कूल म शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए जाएं।

इस संबंध में बात करने पर जोनल शिक्षा अधिकारी नौशहरा शमशेर ¨सह ने बताया कि वह बच्चों की पढाई प्रभावित न हो इसके लिए हमारे यहां से कछ समय के लिए शिक्षकों को भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी