20 जून तक बंकरों का निर्माण पूरा करने के निर्देश

जागरण संवाददाता राजौरी ग्रामीण विकास विभाग व लोक निर्माण द्वारा राजौरी जिले में बनाए जा रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 06:33 AM (IST)
20 जून तक बंकरों का निर्माण पूरा करने के निर्देश
20 जून तक बंकरों का निर्माण पूरा करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, राजौरी : ग्रामीण विकास विभाग व लोक निर्माण द्वारा राजौरी जिले में बनाए जा रहे1892 बंकरों के निर्माण की प्रगति जानने के लिए जिला आयुक्त एजाज अहमद असद ने शनिवार को अपने कार्यालय में खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 1892 बंकर बन रहे हैं। इनमें से 1745 व्यक्तिगत और 147 सामुदायिक बंकर हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजौरी और नौशहरा में 1249 बंकरों को मंजूरी दी गई थी। इनमें से 220 बंकरों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 596 नंबरों पर काम चल रहा है। स्लैब स्तर पर 51, सुपर स्ट्रक्चर स्तर पर 50 और नींव स्तर पर 275 है। वहीं ग्रामीण विभाग के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि 160 बंकर पूरे हो चुके हैं, 232 स्लैब स्तर पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि मैन पावर की कमी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं डीसी ने बंकरों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए बीस जून की समय सीमा निर्धारित की। डीसी ने अधिकारियों को अतिरिक्त उत्साह के साथ काम करने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त हो सकें। डीसी ने स्पष्ट कर दिया कि परियोजना को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाना है। समय सीमा के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी