तरेड़ू स्वास्थ्य केंद्र दो माह से बंद

संवाद सहयोगी, कालाकोट : तरेडु स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं होने से दो माह से ताला झूल रहा है और स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:40 AM (IST)
तरेड़ू स्वास्थ्य केंद्र दो माह से बंद
तरेड़ू स्वास्थ्य केंद्र दो माह से बंद

संवाद सहयोगी, कालाकोट : तरेडु स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं होने से दो माह से ताला झूल रहा है और स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से स्थानीय लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वस्थ्य विभाग की लापरवाही पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि स्वास्थ्य केंद्र में जल्द स्टाफ मुहैया नहीं कराया गया तो वह मार्ग को अवरुद्ध करने को मजबूर होंगे।

वीरवार को प्रदर्शन के दौरान रोष जताते हुए डीग पाल, केवल कृष्ण, बलवीर ¨सह, सुरेंद्र कुमार, मुहम्मद बशीर, जरनैल ¨सह, जगदीश कुमार, सुरम चंद, बद्रीनाथ आदि ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन उपचार को कई लोग आते हैं लेकिन दो माह से अस्पताल बंद होने से लोगों को कोई उपचार नहीं मिल रहा और लोग बिना उपचार ही निराश होकर वापस चले जाते हैं। स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डॉ.व स्टाफ की कमी दूर करने को कोई प्रयास नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र मैं लंबे समय से एक एनआरएचएम महिला कर्मी सेवा दे रही थी, लेकिन वह भी पिछले लंबे समय से छुट्टी पर हैं, जिससे स्वास्थ्य केंद्र बंद हालात में हैं, उन्होंने कहा कि उनकी डीसी राजौरी से मांग है कि वह उनकी परेशानी को समझें और स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर या अन्य स्टाफ का कोई कर्मचारी भेजकर इसे खुलवाएं, ताकि उनको स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर उपचार मिल सके।

chat bot
आपका साथी