स्वास्थ्य बीमा के नाम पर बीपीएल परिवारों से मजाक

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के गांव लम्बेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 07:13 PM (IST)
स्वास्थ्य बीमा के नाम पर 
बीपीएल परिवारों से मजाक
स्वास्थ्य बीमा के नाम पर बीपीएल परिवारों से मजाक

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के गांव लम्बेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर अतिरिक्त जिला आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

स्थानीयवासी अब्दुल मजीद ने अतिरिक्त जिला आयुक्त सचिन देव ¨सह को बताया कि लम्बेडी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में हम लोगों को बुलाया गया था। हमें बताया गया कि आप लोगों को सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा। हम जब वहां गए तो लिस्ट में हमारे नाम ही नहीं थे। सूची में उन लोगों के नाम थे, जिनके पक्के मकान थे और सरकारी नौकरी कर रिटायर हो चुके हैं। हमने जब यह बात कही तो डॉक्टरों ने कहा कि आप टीएसओ के पास जाओ। जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं, उनका हक बनता है। हमारी मांग है कि इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलना चाहिए, जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे हैं। वर्ष 2011 में जिन कर्मियों ने सर्वे किया, उसे बीपीएल श्रेणी में लाया गया जो लखपति हैं।

----------------

हमारी मांग है कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए

अतिरिक्त जिला आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में उचित कदम उठाएंगे। इस मौके पर कई महिलाएं और पुरूष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी