लाखों खर्च के बाद भी शौचालय से वंचित छात्राएं

ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया गया। शौचालय बेहतर और आधुनिक बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:18 AM (IST)
लाखों खर्च के बाद भी शौचालय से वंचित छात्राएं
लाखों खर्च के बाद भी शौचालय से वंचित छात्राएं

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया गया। शौचालय बेहतर और आधुनिक बनाए गए हैं। लेकिन इसमें लगाए जाने दरवाजों में काफी कैप और होल होने के कारण स्कूल प्रशासन द्वारा इसे अभी तक प्रयोग में नहीं लाया गया है। हालांकि इसका उद्घाटन म्यूनिसिपल कमेटी के अध्यक्ष ने कुछ माह पहले ही कर दिया था। इसके बावजूद शौचालय का प्रयोग नहीं हो पा रहा है।

शौचालय में ठेकेदार द्वारा लगाए गए दरवाजों में इतने अधिक होल रख दिए गए हैं कि उसका प्रयोग नहीं किया जा सकता। इस बात को लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन ने एक पत्र लिखकर म्यूनिसिपल कमेटी को होल बंद करवाने का भी आग्रह किया है। लेकिन बावजूद इसके अभी तक दरवाजों को ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। शौचालय एसबीएम के तहत बनाए गए हैं। उन्हें भी इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए म्यूनिसिपल कमेटी से अनुरोध किया है कि जब तक शौचालय के निर्माण एवं इसमें लगाए के दरवाजों को पूरी तरह से बद नहीं कर दिया जाता तब तक ठेकेदार को इसकी अदायगी ना की जाए। इस संबंध में म्यूनिसिपल कमेटी के ईओ कस्तूरी लाल रैना का कहना था कि ठेकेदार एवं इसका निर्माण करने वाली एजेंसी से बात की गई है। जल्द ही उनको इन दरवाजों को सही प्रकार से लगाने के लिए भी कहा गया है।

chat bot
आपका साथी