फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिला पुलिस लाइन मैदान राजौरी में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 03:00 AM (IST)
फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दमखम
फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिला पुलिस लाइन मैदान राजौरी में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला आयुक्त (एडीडीसी) ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस में जिला के 24 सरकारी एवं निजी स्कूल के विद्यार्थी व नन्ने-मुन्ने स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदारी करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि सीएपीडी मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी लेंगे। प्रशासन ने समारोह स्थल और आने-जाने वाले मार्गो पर सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबंध किए हैं।

बुधवार की सुबह क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ पुलिस, सीआरपीएफ, पुलिस शस्त्र पुलिस, महिला पुलिस के जवान फुल ड्रेस में पुलिस लाइन मैदान पहुंचे। यहां पर अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अवतार ¨सह चिब ने परेड की सलामी ली और तिरंगा फहराया। इस अवसर पर एडीडीसी ने जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर पूरे समारोह स्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और समारोह स्थल आने वाले मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं, फुल ड्रेस रिहर्सल में भाग लेने पहुंचे बच्चों ने कहा कि पाकिस्तान की गोलियों की कोई ¨चता नहीं है। वह उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस में भाग लेंगे। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी, शिक्षक अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा एसएसपी राजौरी जुगल मन्हास, जिला आयुक्त डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी