जवानों को आग से बचने के सिखाए गुर

जागरण संवाददाता राजौरी सेना ने दमकल विभाग के सहयोग से एडवांस लैंडिग ग्राउंड राजौरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:35 AM (IST)
जवानों को आग से बचने के सिखाए गुर
जवानों को आग से बचने के सिखाए गुर

जागरण संवाददाता, राजौरी : सेना ने दमकल विभाग के सहयोग से एडवांस लैंडिग ग्राउंड राजौरी में सप्ताह पहले आपातकाल स्थिति में आग पर काबू पाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसका समापन मंगलवार को हुआ, जिसमें फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज स्टेशन अफसर व सेना अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस व सेना के जवानों को आपातकालीन स्थिति में आग पर काबू पाने के बारे में इमरजेंसी सर्विसेज स्टेशन के अफसरों ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन स्थिति में किन-किन उपकरणों से कार्य किया जाता है, उनके बारे में भी बताया। वहीं, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज स्टेशन अफसर मकबूल चौधरी ने जागरूक करते हुए कहा कि जब कहीं आग जैसी घटना घटित हो जाए तो तुरंत फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज को सूचित करें, ताकि मौका रहते आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न तरह के तरीके अपना कर आग पर काबू पाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने आपातकालीन स्थिति में काम आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर कर उनकी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि अब आधुनिक तकनीक के उपकरण हमारे पास आ गए हैं। पहले से अब आपातकाल स्थिति से निपटना सरल हो गया है। इस मौके पर सेना अधिकारी ने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के जवानों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी