पूर्व एमएलसी क्षेत्र का दौरा कर सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी सुंदरबनी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी रविद्र शर्मा ने बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:33 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:33 AM (IST)
पूर्व एमएलसी क्षेत्र का दौरा कर सुनीं समस्याएं
पूर्व एमएलसी क्षेत्र का दौरा कर सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी रविद्र शर्मा ने बुधवार को सुंदरबनी के विभिन्न क्षेत्रों का औचक दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनकर भरोसा दिलाया कि वह लोगों की इन परेशानियों को हल कराने के लिए राज्य के उपराज्यपाल से गुहार लगाएंगे।

लोगों ने बताया कि पीएम एमवाई के तहत मिलने वाले मकान को बनाने के लिए उन्हें सरकार द्वारा दिए गए रुपयों से काफी अधिक लगाकर मकान तैयार करना पड़ा है। क्योंकि क्षेत्र में रेत, बजरी जो मिल रही है, वह भी काफी अधिक कीमत देखकर उपलब्ध होती है। इससे मकानों को बनाने में कई गुना अधिक खर्च हुआ है।

लोगों ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों एवं बिजली, पानी की व्यवस्था पर विरोध जताया। लोगों ने कहा कि पीएचई के अस्थायी कर्मचारी आए दिन हड़ताल पर चले जाते हैं, जिससे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसलों को लेकर लोगों का कहना था कि कई क्षेत्रों में मक्की की फसल पूर्ण रूप से मुरझा गई है, जिसको देखते हुए किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद पूर्व एमएलसी ने कहा कि पीएचई कर्मी यदि हड़ताल पर जाते हैं तो सरकार को उसका अतिरिक्त विकल्प ढूंढना चाहिए, जिससे लोगों को पानी की तंगी न हो। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के मकान में राशि को बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि रेत, बजरी पर पाबंदी को हटाया नहीं जा रहा। इससे आम घरों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि वह इन सारी समस्याओं का हल करवाने के लिए उपराज्यपाल से भेंट करेंगे।

chat bot
आपका साथी