ग्राम स्वराज अभियान में सफाई पर जोर

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के सीमावर्ती गांव के सरकारी ब्वॉयज मिडिल स्कूल कनारा में बुधवार को ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 07:59 PM (IST)
ग्राम स्वराज अभियान में सफाई पर जोर
ग्राम स्वराज अभियान में सफाई पर जोर

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के सीमावर्ती गांव के सरकारी ब्वॉयज मिडिल स्कूल कनारा में बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों सहित बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के प्रधानचार्य अमरजीत ¨सह मुख्य अतिथि रहे।

स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए अमरजीत ¨सह ने कहा कि पूरे देश में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हर दिन कार्यक्रम होंगे। आज कार्यक्रम मुख्य तौर पर गांवों में सफाई को लेकर है। यहां पढ़ने वाले बच्चे इसमें अहम योगदान देंगे। आप अपने घर से अभियान शुरू करेंगे और यह कहेंगे कि घर का वातावरण साफ रखो और गंदगी को खुले में मत डालो। इससे गांव के विकास और हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

इस मौके पर बच्चों ने स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखे और चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

chat bot
आपका साथी