मोबाइल सिग्नल सुचारु न होने से उपभोक्ता परेशान

संवाद सहयोगी, कालाकोट : तहसील क्षेत्र के गांव दरकेरी, पोंढल व इसके साथ सोनचल, बरो आदि गांव में मोबाइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 06:23 PM (IST)
मोबाइल सिग्नल सुचारु न होने से उपभोक्ता परेशान
मोबाइल सिग्नल सुचारु न होने से उपभोक्ता परेशान

संवाद सहयोगी, कालाकोट : तहसील क्षेत्र के गांव दरकेरी, पोंढल व इसके साथ सोनचल, बरो आदि गांव में मोबाइल सिग्नल सुचारू न होने से हमेशा नेटवर्क की समस्या गहराई रहती है। जिससे मोबाइल उपभोक्ताओं को संपर्क साधने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि किसी भी संचार कंपनी का नेटवर्क इन गांव में ठीक से काम नहीं कर रहा और सिग्नल आने जाने की समस्या बनी रहती है।

स्थानीय गांववासी शमशेर ¨सह, मोहम्मद रियाज, विष्ण कुमार, उदय ¨सह, विजय कुमार आदि ने बताया कि संचार क्रांति के इस दौर में भी हमें संचार सुविधा का सही लाभ नहीं मिल रहा। बीएसएनएल के साथ साथ अन्य किसी कंपनी का मोबाइल सिग्नल नेटवर्क काम नहीं कर रहा। कई बार तो मोबाइल सेट पर सिग्नल देखने के लिए ऊंचाई वाली जगहों पर कहीं घरों से दूर जाना पड़ता ह। फिर कहीं बात करते ही सिग्नल चला जाता है। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार व दूरसंचार कंपनियों से मांग करते हुए कहा कि इन गांव में बेहतर सिग्नल नेटवर्क बनाने को मोबाइल टावर लगाए जाएं और सिग्नल को सुचारू कर हम लोगों की जो सिग्नल की परेशानी है उसे दूर कर हमें बेहतर संचार सुविधा का लाभ दिया जाए।

chat bot
आपका साथी