नालियों में नहीं सड़क में बह रहा है गंदा पानी

साफ-सफाई को लेकर तमाम तरह के प्रयास सरकारी स्तर पर हो रहे हैं। लोगों को जागरूकता कैंप लगाकर स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि स्वच्छता का महत्व सिर्फ लोगों को ही समझाया जाना चाहिए या फिर विभागीय अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उचित कदम उठाने चाहिए। कुछ ऐसा ही कहते हैं नौशहरा कस्बे के लोग। कस्बे में पीएचई विभाग का कार्यालय हैं वहां से कस्बे की मुख्य सड़क गुजरती है। सड़क के किनारे ही निकासी नाली है जिसमें लोगों के घरों और बारिश का पानी बहता है। मगर लंबे समय से निकासी नाली की सफाई नहीं हुई है। नाली गंदगी से भरी पड़ी है और कस्बे का गंदा पानी नाली से ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। पानी के बीच सड़क के बहने से जहां गंदगी फैली हुई हैं वहीं बदबू भी फैल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 11:18 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 11:18 AM (IST)
नालियों में नहीं सड़क में बह रहा है गंदा पानी
नालियों में नहीं सड़क में बह रहा है गंदा पानी

संवाद सहयोगी, नौशहरा : साफ-सफाई को लेकर तमाम तरह के प्रयास सरकारी स्तर पर हो रहे हैं। लोगों को जागरूकता कैंप लगाकर स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि स्वच्छता का महत्व सिर्फ लोगों को ही समझाया जाना चाहिए या फिर विभागीय अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उचित कदम उठाने चाहिए। कुछ ऐसा ही कहते हैं नौशहरा कस्बे के लोग। कस्बे में पीएचई विभाग का कार्यालय हैं, वहां से कस्बे की मुख्य सड़क गुजरती है। सड़क के किनारे ही निकासी नाली है जिसमें लोगों के घरों और बारिश का पानी बहता है। मगर लंबे समय से निकासी नाली की सफाई नहीं हुई है। नाली गंदगी से भरी पड़ी है और कस्बे का गंदा पानी नाली से ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। पानी के बीच सड़क के बहने से जहां गंदगी फैली हुई हैं, वहीं बदबू भी फैल गई है। कई बार लोग स्थानीय प्रशासन से नाली की सफाई करवाने की गुहार लगा चुके हैं, मगर अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।

लोगों का कहना है कि रोजाना इस मार्ग से सैकड़ों बच्चे जहां स्कूल जाते हैं, वहीं अन्य लोग भी इस सड़क से आवाजाही करते हैं। सड़क पर कोई भी वाहन गुजरता है तो कीचड़ उछल-उछल कर बच्चों की वर्दी और लोगों के कपड़ों पर गिर रहा है। लोग काफी परेशान हो गए हैं। लोगों ने जिला आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि वह विभाग को निर्देश जारी कर इस समस्या का समाधान करवाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी