अब्दुल्ला पुल के पास सिंगल लेन पुल का काम शुरू

जागरण संवाददाता राजौरी जिला आयुक्त मुहम्मद नजीर शेख ने शनिवार को अब्दुल्ला पुल से सटे 12

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:30 PM (IST)
अब्दुल्ला पुल के पास सिंगल लेन पुल का काम शुरू
अब्दुल्ला पुल के पास सिंगल लेन पुल का काम शुरू

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिला आयुक्त मुहम्मद नजीर शेख ने शनिवार को अब्दुल्ला पुल से सटे 120 मीटर सिंगल लेन पुल के बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि इस पुल के लिए 7.20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

डीसी ने कहा कि उक्त परियोजना पर काम 18 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुल पुराने बस स्टैंड क्षेत्र को एक वैकल्पिक संपर्क लिंक प्रदान करेगा और गुर्जर मंडी क्षेत्र में वाहनों की भीड़भाड़ को कम करेगा। डीसी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि यातायात के आवागमन के संदर्भ में परियोजनाओं के महत्व को ध्यान में रखा जा सके। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उन्हें ट्रैफिक के संबंध में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की भीड़ को कम करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुगल मन्हास, अतिरिक्त जिला आयुक्त शेर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लियाकत चौधरी, सहायक आयुक्त राजस्व मुहम्मद अशरफ, उप निदेशक योजना बिलाल मीर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लोक निर्माण विभाग मुहम्मद जुबैर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी