अधिकारियों की उदासीनता से विकास ठप : सरपंच

संवाद सहयोगी कालाकोट ब्लॉक कालाकोट की पंचायतों का विकास ग्रामीण विकास विभाग की लाप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 02:04 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:22 AM (IST)
अधिकारियों की उदासीनता से विकास ठप : सरपंच
अधिकारियों की उदासीनता से विकास ठप : सरपंच

संवाद सहयोगी, कालाकोट :

ब्लॉक कालाकोट की पंचायतों का विकास ग्रामीण विकास विभाग की लापरवाही से रुका पड़ा है। अधिकारी व कर्मचारी समस्याओं को दूर करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण लोगों व पंचायत समिति के सदस्यों में रोष देखने को मिल रहा है। बैक टू विलेज में रखे प्लान पर भी काम नहीं हो पाया। पंचायत सुम में बैठक के दौरान सरपंच एम वाई मुगल ने पंचायत के विकास संबंधित कई मुद्दे उठाते हुए कहा कि संबंधित जो प्लान व योजनाएं बनाई गई हैं, उन्हें जल्द शुरू कर विकास को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत में दो बार आयोजित किए गए बैक टू विलेज कार्यक्रम में भी पंचायत के विकास संबंधित प्लान बनाया गया था जो शुरू नहीं किए जा रहे। इसके अलावा मनरेगा व अन्य योजनाओं के विकास संबंधित कार्य अधर में लटके हैं। उन्होंने कहा कि कई पंचायत घरों में बिजली, पानी की सुविधा भी नहीं है। कई घरों को जोड़ने को सड़क की भी जरूरत है। इसलिए पंचायत के विकास को जल्द जरूरी कदम उठाए जाएं। बैठक में नायब सरपंच जीत राज, पंच हाजी मकबूल, हाजी जुबेर आदि पंच व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी