डीसी ने सड़क परियोजना का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता राजौरी जिला आयुक्त राजौरी मुहम्मद नजीर शेख ने शुक्रवार को प्रमुख सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:18 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:19 AM (IST)
डीसी ने सड़क परियोजना का किया निरीक्षण
डीसी ने सड़क परियोजना का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिला आयुक्त राजौरी मुहम्मद नजीर शेख ने शुक्रवार को प्रमुख सड़क प्रोजेक्ट वर्क का निरीक्षण किया और राजौरी शहर में क्रियान्वित की जा रही सड़कों की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की। डीसी के साथ अतिरिक्त जिला आयुक्त राजौरी शेर सिंह, सहायक आयुक्त विकास सुशील खजूरिया, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी मुहम्मद जुबैर, पीडब्ल्यूडी और आरडीडी के अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

जिला आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए गए प्रमुख विकास कार्यो में बेला कॉलोनी में जल निकासी प्रणाली का निर्माण, बेला मार्ग और सर्कुलर रोड पर तारकोल बिछाना शामिल है। जिला आयुक्त ने प्रगति की समीक्षा के लिए सर्कुलर रोड का दौरा किया। यहां बताना उचित है कि न्यू ब्रिज से तारिक पुल को जोड़ने वाले शहर के भीतर सर्कुलर रोड एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक लिक है, जिससे कुल दूरी लगभग पांच किलोमीटर कम हो जाती है। यह बताया गया कि सड़क पर प्रारंभिक कार्य आरडीडी द्वारा निष्पादित किया गया था। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने बताया कि उक्त सड़क पर काम चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस सड़क की चौड़ाई 40 मीटर रखी गई है, ताकि बड़े वाहन भी आसानी से गुजर सकें। अब्दुल्ला ब्रिज से अस्पताल चौक तक निर्मित वैकल्पिक बेला रोड का जायजा लेते हुए डीसी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द सड़क पर उचित जल निकासी प्रणाली के साथ सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करें, ताकि आम लोगों की समस्या दूर हो सके। कृषि कार्यालय राजौरी के पास अस्पताल चौक पर सड़क के चौड़ीकरण के संबंध में डीसी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि वे जल्द से जल्द चौक का कार्य शुरू करें, ताकि आम लोगों की समस्या दूर हो सके।

chat bot
आपका साथी