दस्सल नाले पर बना पुल आवाजाही की लिए खुला

जागरण संवाददाता राजौरी महत्वपूर्ण जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनेक्टिविटी मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:50 AM (IST)
दस्सल नाले पर बना पुल आवाजाही की लिए खुला
दस्सल नाले पर बना पुल आवाजाही की लिए खुला

जागरण संवाददाता, राजौरी : महत्वपूर्ण जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनेक्टिविटी में सुधार, परियोजना संपर्क के तहत 31 सीमा सड़क टास्क फोर्स के जनरल रिजर्व इंजीनियरिग फोर्स के 58 आरसीसी ने राजौरी शहर के पास दस्सल नाला पर 24 मीटर के स्थायी आरसीसी पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। पुल को सभी प्रकार के यातायात के लिए भी खोल दिया गया है, जिससे दस्सल नाला पर राजमार्ग बंद होने का जोखिम समाप्त हो गया है।

अधिकारियों ने कहा कि पुल का निर्माण पूरा होने और इसके खुलने से सुरक्षाबलों की गतिशीलता में वृद्धि हुई है और विशेष रूप से लंबे समय तक यातायात और सेना के काफिले के गुजरने के दौरान पुल स्थल पर लंबी भीड़ से नागरिक यातायात को राहत मिली है। बहुप्रतीक्षित लोड क्लास 70 ब्रिज ने लोअर लोड क्लास 40 के पहले के मौजूदा संकरे और अस्थायी बेली ब्रिज को बदल दिया है, जिसे 2014 में 58 आरसीसी द्वारा युद्ध स्तर पर बनाया गया था, जब अचानक बाढ़ में पुल बह गया था। तीन करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ पुल के निर्माण चरण में पिछले साल दस्सल नाले पर कोविड-19 के प्रकोप, लाकडाउन और भारी बाढ़ के चलते कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि खोए हुए समय की भरपाई के लिए पुल टीम ने काम किया। जिला प्रशासन से उचित अनुमति लेने और सभी कोरोना एसओपी का पालन करने के बाद कोरोना के प्रकोप के दौरान डबल शिफ्ट में काम किया। अधिकारियों ने बताया कि पुल प्रधानमंत्री विकास परियोजना का हिस्सा है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी