कोरोना ने तोड़ा कई दशकों की परंपरा, नहीं हुआ रावण दहन

राजौरी में दशकों पुरानी रावण दहन की परंपरा को कोरोना ने तोड़ दिया। इस बार न ही रामलीला का मंचन हुआ और ही रावण दहन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:50 AM (IST)
कोरोना ने तोड़ा कई दशकों की परंपरा, नहीं हुआ रावण दहन
कोरोना ने तोड़ा कई दशकों की परंपरा, नहीं हुआ रावण दहन

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी में दशकों पुरानी रावण दहन की परंपरा को कोरोना ने तोड़ दिया। इस बार न ही रामलीला का मंचन हुआ और ही रावण दहन किया गया।

इससे पहले सनातन धर्म से विजय दशमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती थी और यह शोभा यात्रा दशहरा मैदान में जाकर संपन्न होती थी। यहां पर रावण दहन किया जाता था। इस पर्व को देखने के लिए काफी भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा इस वर्ष नहीं हो पाया। वहीं इस वर्ष रामलीला का मंचन भी नहीं हो पाया, क्योंकि कोरोना के चलते न तो कलाकार रिहर्सल कर पाए थे और न ही इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए कोई आगे आ रहा था। इस कारण से रामलीला का मंचन भी नहीं हो पाया।

वहीं जवाहर नगर में भी रामलीला के मंचन के साथ साथ धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम भी हर वर्ष आयोजित किया जाता था, लेकिन इस वर्ष जवाहर नगर में भी कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

chat bot
आपका साथी