कोरोना के 48 मामले आए सामने

जागरण संवाददाता राजौरी मंगलवार देर शाम को कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद राजौरी में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 08:35 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 08:35 AM (IST)
कोरोना के 48 मामले आए सामने
कोरोना के 48 मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, राजौरी : मंगलवार देर शाम को कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद राजौरी में एक बार फिर से कोरोना बम फट गया। देर शाम आई रिपोर्ट में 48 मामले सामने आए हैं, जिनमें 45 रेड जोन के है और तीन यात्रा इतिहास वाले हैं, जो लोग पाजिटिव आए है। इनको लेने के लिए एंबुलेंस भेजी जा रही है और सभी को कोरोना केयर केंद्रों में भेजा जा रहा है ताकि इनका आगे का उपचार किया जा सके।

अतिरिक्त जिला आयुक्त ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि राजौरी व गंभीर रेड जोन क्षेत्र से 29 नए मामले सामने आए है। इसके साथ साथ रेड जोन क्षेत्र से कंडी से पांच, कालाकोट से पांच, रेड जोन क्षेत्र सुंदरबनी से छह व रेड जोन क्षेत्र नौशहरा से तीन मामले सामने आए है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ तीन यात्रा इतिहास वाले लोग भी शामिल है। सभी को कोरोना केयर केंद्रों में भेजा जा रहा है यहां पर इन सभी का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने सैंपल का दायरा बढ़ाया है जिससे अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से लड़ने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए लोगों के सहयोग की भी सख्त जरूरत है। लोग अपने घरों से बाहर न आए और जो भी बाहर आए वह मास्क पहन कर रही घरों से बाहर आए। इसके अलावा लोगों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए। प्रशासन कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जब तक लोगों का पूरा सहयोग नहीं मिलता तब तक कोरोना पर काबू पाना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी