आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रशासन मौन

संवाद सहयोगी, नौशहरा : चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी प्रत्याशियों ने बनाए गए सारे नियम ताक में रख दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 07:25 PM (IST)
आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रशासन मौन
आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रशासन मौन

संवाद सहयोगी, नौशहरा : चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी प्रत्याशियों ने बनाए गए सारे नियम ताक में रख दिए हैं। नौशहरा में प्रत्याशियों ने सरकारी इमारतों प्रचार के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है।

जिला आयुक्त द्वारा सरकारी डाक बंगला नौशहरा में हुई उम्मीदवारों के साथ बैठक में साफ तौर पर कहा गया था कि सरकारी इमारतों पर कोई भी उम्मीदवार प्रचार सामग्री नहीं लगाएगा। नौशहरा के सभी वार्ड में सरकारी इमारतों की दिवारों पर पोस्टर लगाए गए हैं। प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन आंखे मूंदकर तमाशा देख रहा है।

इस संबंध में बात करने तहसीलदार नौशहरा ने बताया कि उनके टीमें गठित की हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी