मुख्य सूचना आयुक्त व जिला आयुक्त ने जारी किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैलेंडर

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिला प्रशासन की तरफ से तैयार किए गए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कैलेंडर को राज्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 03:01 AM (IST)
मुख्य सूचना आयुक्त व जिला आयुक्त ने जारी किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैलेंडर
मुख्य सूचना आयुक्त व जिला आयुक्त ने जारी किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैलेंडर

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिला प्रशासन की तरफ से तैयार किए गए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कैलेंडर को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त खुर्शीद अहमद गनेई व जिला आयुक्त डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी ने जारी किया। इस दौरान तीन सौ बेटियों को कई तरह की सामग्री भी भेंट की गई।

सोमवार को डाकबंगला राजौरी में आयोजित कार्यक्रम में जिला आयुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिले के अधिकतर लोगों को एक साथ जागरूक करने के लिए कैलेंडर तैयार किया है। इसे जिले के हर घर तक पहुंचाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति जागरूक हो सकें।

जिला प्रशासन की ओर से इस दौरान तीन सौ बेटियों को विभिन्न प्रकार की सामग्री भी वितरित की गई है जो उनकी पढ़ाई में मदद करेगी।इस अवसर पर एसएसपी राजौरी जुगल मन्हास भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी