युवाओं को अपने कैरियर निर्माण की दिशा में किया प्रेरित

जागरण संवाददाता राजौरी हिमालयन कॉलेज राजौरी ने एक बेहतर जीवनयापन करने के लिए विि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:33 AM (IST)
युवाओं को अपने कैरियर निर्माण की दिशा में किया प्रेरित
युवाओं को अपने कैरियर निर्माण की दिशा में किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, राजौरी :

हिमालयन कॉलेज राजौरी ने एक बेहतर जीवनयापन करने के लिए विभिन्न कैरियर विकल्पों के साथ छात्रों को ज्ञान देने के इरादे से कॉलेज के बहुउद्देशीय हॉल में जिला रोजगार कार्यालय राजौरी के साथ मिलकर एक कैरियर परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. अब्दुल मबूद ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर अनिल कुमार प्रभारी उप निदेशक रोजगार विनिमय और परामर्श केंद्र रहे।

इस मौके पर उन्होंने एक व्याख्यान दिया और विभिन्न रोजगार क्षेत्रों जैसे रक्षा, न्यायपालिका, शैक्षिक क्षेत्र, यूपीएससी और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में विभिन्न अवसरों पर प्रकाश डाला। छात्रों को अपने कैरियर निर्माण की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्त होने तक हार न मानने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का समन्वयन कॉलेज के कैरियर सेल द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता वसीम अहमद, प्रदीप कुमार, रवि कुमार और अन्य ने की। कार्यक्रम का समापन एक प्रश्न उत्तर सत्र के साथ हुआ। इसमें अनिल कुमार ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

chat bot
आपका साथी