बेरोजगार युवाओं के हक में हुए फैसले का किया स्वागत

जागरण संवाददाता राजौरी भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने बेरोजगार युवाओं के पक्ष मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:13 AM (IST)
बेरोजगार युवाओं के हक में हुए फैसले का किया स्वागत
बेरोजगार युवाओं के हक में हुए फैसले का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, राजौरी : भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने बेरोजगार युवाओं के पक्ष में फैसला आने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज्य प्रशासनिक परिषद का धन्यवाद किया है। साथ ही कोरोना की इस घड़ी में अहम योगदान और सेवा देने वाली संस्थाओं, स्वस्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों, सुरक्षाबलों व अन्य सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं के कार्य की सराहना की।

मंगलवार को प्रेस क्लब राजौरी के कांफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता निश्चल गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हजारों बेरोजगार युवाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। प्रदेश में अब सरकारी नौकरियों में नई भर्ती के लिए राज्य नियामक आदेश एसआरओ 202 लागू नहीं होगा। यानि कर्मचारियों की नई भर्ती के पहले पांच साल में अब आधा नहीं बल्कि पूरा वेतन मिलेगा। इसके साथ ही पहले से नियुक्त करीब 12 हजार कर्मियों की प्रोबेशन अवधि भी पांच साल से कम कर दो साल कर दी गई है।

यह अहम फैसला उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में लिया गया।

पत्रकारवार्ता में जिला अध्यक्ष हरीश भारती, जिला प्रभारी रिकू शर्मा, महासचिव कुंदन शर्मा, पुनीत शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी