बडशाह यूनिवर्सिटी ने मनाया स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, राजौरी : बाबा गुलाम शाह बडशाह यूनिर्विसटी में शनिवार को 15वां स्थापना दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 02:44 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:44 AM (IST)
बडशाह यूनिवर्सिटी ने मनाया स्थापना दिवस
बडशाह यूनिवर्सिटी ने मनाया स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, राजौरी : बाबा गुलाम शाह बडशाह यूनिर्विसटी में शनिवार को 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जावेद मुसरत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. जावेद मुसरत ने अपने 15वें फाउंडेशन दिवस पर विद्याíथयों के साथ-साथ सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बीजीएसबीयू को एक गौरवशाली अतीत विरासत में मिला है। विश्वविद्यालय के संस्थापक वाइस चांसलर मसूद अहमद चौधरी और प्रोफेसर इरशाद अहमद हमाल द्वारा किए गए कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाबा गुलाम शाह बडशाह यूनिवर्सिटी देश व विदेश में अपनी अलग पहचान बना रही है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आने वाले विद्याíथयों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी