नियमों का करें पालन, दूसरों को भी रखें सेफ

जागरण संवाददाता, राजौरी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन नया बस अड्डा राजौरी में परिवहन विभाग की देख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 09:02 PM (IST)
नियमों का करें पालन, दूसरों को भी रखें सेफ
नियमों का करें पालन, दूसरों को भी रखें सेफ

जागरण संवाददाता, राजौरी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन नया बस अड्डा राजौरी में परिवहन विभाग की देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक से वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों के बारे जागरूक किया गया और यातायात नियमों की अनदेखी करने पर होने वाले नुकसान को नाटक के माध्यम पेश किया गया। बस अड्डा पर शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में एसएसपी राजौरी जुगल मन्हास मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इनके साथ साथ मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट (एमवीडी) इंस्पेक्टर रंजीव भसीन, एपी चौहान, ललिन शर्मा, रंग मंच थिएटर ग्रुप के निदेशक व प्रोफेसर विशाल पहाड़ी, अनिल शर्मा के साथ अन्य पुलिस, व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ट्रक-बस, टेंपो यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने पहाड़ी, उर्दू, अंग्रेजी, ¨हदी भाषा मे ए¨क्टग के जरिए हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने, वाहनों के पूरे कागजात सहित ड्राइ¨वग लाइसेंस के फायदे समझाए व नशा, मोबाइल फोन, म्यूजिक का इस्तेमाल करने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित नाटक दर्शाए और यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। रंगमंच थिएटर ग्रुप के निदेशक विशाल पहाड़ी ने कहा कि ¨जदगी है अनमोल व यातायात नियमों का पालन कर खुद व दूसरों की जानें बचाएं। गाड़ी तीव्रता से न चलाएं , मां-बाप का भी फर्ज है कि बच्चों के हाथ मे वाहन की चाबी न दें। व लोगों को भी चाहिए कि वह वाहन देख कर सड़क को पार करें।

मुख्य अतिथि एसएसपी राजौरी जुगल मन्हास ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हादसों से बचा जा सकता है। वाहन चालकों को चाहिए कि वह नियमों का पालन करें व समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहे। ¨जदगी से बड़ा कुछ भी नहीं है। नियमों का पालन कर खुद व दूसरों को बचाएं।

..

chat bot
आपका साथी