आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : पिछले करीब 140 दिन से धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने शहर के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 07:06 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : पिछले करीब 140 दिन से धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने शहर के सरकारी डाक बंगले में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती तब तक वे आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं लौटेंगी।

डाक बंगले में एकत्रित हुई आइसीडीएस प्रोजेक्ट की आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। संबोधित करते हुए सुलेखा शर्मा, सरिता चड्ढा, ललिता शर्मा, अंजू बाला, राजकुमारी ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जब तक सरकार उनकी जायज मांगों को मान नहीं लेती तब तक यह धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

दूसरी ओर पिछले करीब दो माह से धरना-प्रदर्शन कर रहे राजस्व विभाग के पटवारियों की हड़ताल से कामकाज ठप पड़ा हुआ है। सोमवार को भी पटवारियों ने तहसील कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें नहीं मानने तक काम पर नहीं लौटने की बात कही।

chat bot
आपका साथी