राजौरी जिले में 58 मरीज ठीक होकर घर लौटे

राजौरी जिले में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी तरह से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 08:38 AM (IST)
राजौरी जिले में 58 मरीज ठीक होकर घर लौटे
राजौरी जिले में 58 मरीज ठीक होकर घर लौटे

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी जिले में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसी तरह से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। यह बड़ी राहत की बात है। रविवार को जिले के विभिन्न कोरोना केयर केंद्रों में उपचार के लिए रुके 58 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए और उन्हें कोरोना निगेटिव का प्रमाणपत्र देकर घर भेज दिया गया।

अतिरिक्त जिला आयुक्त ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए लोग अपने घरों में 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे। उसके बाद अपने कार्य शुरू कर पाएंगे। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन लोगों की जांच इनके घरों में जाकर करती रहेंगी। वहीं ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महमूद अहमद ने कहा कि रविवार को स्वस्थ हुए लोगों को प्रमाणपत्र दिए गए।

chat bot
आपका साथी