यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 45 चालान

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए याता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 07:53 AM (IST)
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 45 चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 45 चालान

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी :

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए यातायात पुलिस विभाग ने डीटीआई की अगुवाई में विभिन्न मार्गों पर औचक नाके लगाकर शिकंजा कसा है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 दोपहिया वाहन चालकों के मौके पर ही चालान भी काटे गए। यातायात पुलिस विभाग की टीम द्वारा औचक हाईवे पर और कांगड़ी सड़क मार्ग के साथ-साथ अन्य लिंक मार्गों पर लगाए गए थे।  जिसमें विशेषकर कम आयु वर्ग के युवा और दस्तावेजों का अभाव व बिना लाइसेंस तथा हेलमेट बिना दोपहिया वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया है। जिसमें पुलिस द्वारा करीब 45 चालान काटे गए। करीब दो दर्जन वाहन चालकों को चेतावनी देकर उन्हें जाने दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा लगाएगे औचक नाके की खबर यात्री वाहन चालकों व अन्य दो पहिया वाहन चालकों को लगते ही सड़क पर सन्नाटा पसर गया। डीटीआई सुखबीर ¨सह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हुए बार-बार उल्लंघन करेगा विभाग के पास उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का भी प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी