रविवार को 28 नए मामले आए सामने

जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही जा रही है। जिस कारण से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। रविवार को जिले में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 06:28 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:28 AM (IST)
रविवार को 28 नए मामले आए सामने
रविवार को 28 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, राजौरी : जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही जा रही है। जिस कारण से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। रविवार को जिले में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं। इससे अब प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है।

रविवार को आए पॉजिटिव सैंपल में सुंदरबनी से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, मोड़ा से तीन, समोट से दो, सरानू चार, बाखर से एक, थन्ना मंडी से एक, तीन सेना के पोर्टर, लंबेड़ी से एक, नौशहरा से एक व राजौरी शहर से चार मामले सामने आए हैं। इन सभी को उपचार के लिए कारोना केयर केंद्र में रेफर कर दिया गया है।

डीसी ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि जो मामले आ रहे हैं, उनमें अधिकतर मामले रेड जोन क्षेत्रों से हैं। उन्होंने कहा कि अधिक सैंपल लेने से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को चितत होने की जरूरत नहीं है। वह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे।

chat bot
आपका साथी