जहरीली घास चरने से 28 बकरियों की मौत

कस्बे के गांव हथल में जहरीली घास खाने से गुज्जर समुदाय के एक व्यक्ति की 28 बकरियां की जहरीली घास खाने की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 01:37 AM (IST)
जहरीली घास चरने से 28 बकरियों की मौत
जहरीली घास चरने से 28 बकरियों की मौत

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : कस्बे के गांव हथल में जहरीली घास खाने से गुज्जर समुदाय के एक व्यक्ति की अचानक 24 बकरियां और चार मेमनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और वेटनरी डॉक्टरों की टीम गांव का दौरा कर बकरियो की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

हथल गांव के निवासी मीर दीन पुत्र दीन मुहम्मद ने बताया बकरियों द्वारा जंगल में कोई जहरीली घास चरने के बाद एक के बाद एक बकरियां मरने लगी। इनमें 24 बड़ी बकरियां और 4 उनके बच्चे शामिल हैं। इस बात की जानकारी प्रशासन को भी दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने चिकित्सकों की टीम के साथ दौरा किया और बकरियों के मरने पर गरीब परिवार को राहत देने का भी आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी