तीन माह से नहीं मिला किसानों को पानी

संवाद सहयोगी, नौशहरा : राजल ¨सचाई नहर का पानी तीन माह से बंद है। इस कारण दर्जनों गांव के सैकड़ों किसा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:09 AM (IST)
तीन माह से नहीं मिला किसानों को पानी
तीन माह से नहीं मिला किसानों को पानी

संवाद सहयोगी, नौशहरा : राजल ¨सचाई नहर का पानी तीन माह से बंद है। इस कारण दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सिंचाई विभाग के आगे गुहार लगाने के बाद भी इस नहर के पानी को अभी तक नहीं छोड़ा गया है। इसके चलते किसानों में विभाग के प्रति रोष है।

किसान ओम प्रकाश, रविपाल, अशोक शर्मा आदि ने बताया कि थाती, राजल, बगनोटी, लंबेड़ी समेत कई गांवों में तीन माह से राजल ¨सचाई नहर से पानी नहीं छोड़ा गया है, जिसके चलते हम अपने खेतों में पानी नहीं लगा पाए हैं। पानी न लगने के कारण हमारी फसल प्रभावित हो चुकी है। वहीं मवेशियों के लिए भी परेशानी बनी हुई है। नहर का पानी हमारे खेतों में लगता था जिससे पशुओं के लिए चारा तो बन जाता था इस बार नहर में पानी न छोड़े जाने के कारण हम किसानों की सब्जी का सीजन भी नहीं लग पाया है। इस संबंध में ¨सचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीएस बहल ने बताया कि वह आज ही फील्ड स्टाफ से इसकी जानकारी लेंगे ताकि किसानों की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।

chat bot
आपका साथी