प्राकृतिक संरक्षण के प्रति जागरूक किया

By Edited By: Publish:Sat, 24 Aug 2013 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2013 11:32 PM (IST)
प्राकृतिक संरक्षण के प्रति जागरूक किया

जागरणा संवाद केंद्र, सुंदरबनी :

शहर के वार्ड नंबर सात में स्थित निजी हाई स्कूल में शनिवार को व‌र्ल्ड वाइल्ड लाइफ संगठन के सहयोग से जैविक संरक्षण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने प्राकृतिक के संरक्षण पर अपने विचार रखे। इनमें प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले बच्चों को स्कूल के प्रिंसिपल रिटायर्ड जेडईओ नेक राम शर्मा ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

स्कूल परिसर में हुए कार्यक्रम मे मंच मंच का संचालन स्कूल की सलाहकार कमेटी के प्रमुख केके खाकी ने किया। इस दौरान बच्चों ने अपने भाषण में बताया कि जिस प्रकार मनुष्य का जीवन अमूल्य है, ठीक उसी प्रकार प्राकृतिक तौर पर परमात्मा ने इस धरती पर जो कुछ भी बनाया है, उसका सरंक्षण करने के अलावा उसको बचाना मनुष्य का क‌र्त्तव्य है। बच्चों ने बताया कि वन प्राण्यिों की रक्षा करना, पानी एवं पेड़ों को बचाना बेहद महत्व है, जिससे भविष्य में जीवन को बेहतर बनाया जा सकेगा। इस दौरान स्कूल के दस बच्चों ने अपने विचार प्रकट कर लोगों को जागरूक किया। सेमिनार में विचार रखने वालों में अरिदंम सराफ ने प्रथम, अनिकेत ने दूसरा और नीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की ओर से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल बच्चों को सम्मानित किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी