गैर कानूनी गतिविधियों संलिप्त युवा भेजे जेल

जागरण संवाददाता, राजौरी : पुलिस ने थन्ना मंडी व राजौरी से दस युवाओं को गिरफ्तार कर जिला जेल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 08:30 AM (IST)
गैर कानूनी गतिविधियों संलिप्त युवा भेजे जेल
गैर कानूनी गतिविधियों संलिप्त युवा भेजे जेल

जागरण संवाददाता, राजौरी : पुलिस ने थन्ना मंडी व राजौरी से दस युवाओं को गिरफ्तार कर जिला जेल ढांगरी भेज दिया गया है। युवाओं पर नशीले पदार्थो की तस्करी व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

थन्ना मंडी पुलिस ने इमरान खान निवासी राजधानी, फहरद रफीक डार निवासी राजधानी व साजिद मंजूर निवासी पलांगड़ थन्ना को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जिला जेल ढांगरी भेज दिया गया। जबकि राजौरी से सात युवाओं को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुहम्मद हनीफ निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश मौजूदा समय में मलिक मार्केट राजौरी, कामिल हुसैन निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश मौजूदा समय खेवहरा राजौरी, अफसान अहमद निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश मौजूदा समय में खांडली राजौरी, मुहम्मद तसलीम निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश मौजूदा समय में खांडली राजौरी को गिरफ्तार किया है। यह चारों नगर में नाई की दुकानें चला रहे थे। इनके साथ साथ पुलिस ने विक्की शर्मा निवासी जवाहर नगर, मुहम्मद तुफैल निवासी मुंछी बुद्धल, मुहम्मद शकील निवासी गंदा खब्बास। इन सभी पर नशीले पदार्थो का कारोबार व गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस संबंध में एसएसपी राजौरी जुगल मन्हास का कहना है कि इससे पहले भी कई युवाओं को हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जिला जेल भेजा जा चुका है ताकि जो युवा गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें सुधरने का मौका मिल सके।

chat bot
आपका साथी