जलशक्ति विभाग की अनदेखी से गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी पुंछ जलशक्ति विभाग की अनदेखी का खामियाजा कालाकोट के लोगों को पेयजल के घोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 May 2022 06:38 AM (IST) Updated:Thu, 12 May 2022 06:38 AM (IST)
जलशक्ति विभाग की अनदेखी से गहराया पेयजल संकट
जलशक्ति विभाग की अनदेखी से गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, पुंछ : जलशक्ति विभाग की अनदेखी का खामियाजा कालाकोट के लोगों को पेयजल के घोर संकट का सामना करते हुए भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि जलशक्ति विभाग के पास पानी का जो सरकारी टैंकर है वह भी टायरों के अभाव में मात्र शोपीस बनकर खड़ा है। लोगों को टैंकर से पानी नहीं मिल पा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर लोगों में जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी रोष देखा जा रहा है। लोगों ने पेयजल समस्या का जल्द समाधान किए जाने की मांग की है। वहीं, कालाकोट कस्बे सहित आसपास की गांव पंचायतों में पानी के संकट को लेकर म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन विजय सूरी और वार्ड नंबर पांच के पार्षद दरबारी लाल ने कहा कि गर्मी के इन दिनों में कालाकोट क्षेत्र में जल संकट काफी गहराया हुआ है और लोग पानी को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कई जगह पानी के प्राकृतिक जलस्त्रोत सूख चुके हैं। ऐसे में लोगों को पानी टैंकर से भी मुहैया नहीं हो रहा है, क्योंकि पानी का जो एक टैंकर जलशक्ति विभाग के पास है, वह टायरों के अभाव में खड़ा रहकर टायरों के आने का इंतजार कर रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार लोग जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत किए, लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लोगों ने कहा कि टैंकर के लिए टायर भेजे जाएं, जिससे लोगों को टैंकर से पानी मिल सके।

इस संबंध में जलशक्ति विभाग के एईई सादिक भट्टी का कहना है कि टैंकर के टायर दो-तीन दिन में आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी