वार्ड चार बड़ोग में चार माह से पानी नहीं

संवाद सहयोगी, कालाकोट : पीएचई विभाग की लापरवाही व अनदेखी के चलते कस्बे के वार्ड चार बड़ोग में पिछले च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 06:33 AM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 06:33 AM (IST)
वार्ड चार बड़ोग में चार माह से पानी नहीं
वार्ड चार बड़ोग में चार माह से पानी नहीं

संवाद सहयोगी, कालाकोट : पीएचई विभाग की लापरवाही व अनदेखी के चलते कस्बे के वार्ड चार बड़ोग में पिछले चार माह से पानी के संकट से न केवल स्कूल के बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत के बावजूद अभी तक पीएचई विभाग द्वारा कोई व्यापक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीण अशोक कुमार, शंकार ¨सह, बंसीलाल, कुलवीर ¨सह आदि ने बताया कि बड़ोग वार्ड चार म्यूनिसिपल कमेटी के अधीन आती हैं। और इस वार्ड में एक प्राइमरी व मिडिल स्कूल के अलावा करीब तीन सौ लोग रहते हैं, लेकिन पीएचई विभाग ने अभी तक आंखें मूंद रखी हैं। चार माह से पीएचई द्वारा कोई सप्लाई नहीं की गई। यही अनदेखी जारी रही तो आने वाले दिनों में वह स्कूल के बच्चों सहित सड़क पर उतरेंगे।

वहीं पीएचई विभाग के जेई पवन सेठी का कहना है कि बड़ोग में पानी का टैंकर भेज कर स्कूल की टंकी में पानी भरने के साथ-साथ लोगों को भी पानी टैंकर के माध्यम से मुहैया किया जाएगा ताकि पानी का संकट दूर हो सके।

chat bot
आपका साथी