सुरनकोट तहसील के गांवों में पेयजल संकट

जागरण संवाददाता, पुंछ : जिले की सुरनकोट तहसील के गांवों में कई दिन से पेयजल की समस्या बनी हुई है। ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 07:14 PM (IST)
सुरनकोट तहसील के गांवों में पेयजल संकट
सुरनकोट तहसील के गांवों में पेयजल संकट

जागरण संवाददाता, पुंछ : जिले की सुरनकोट तहसील के गांवों में कई दिन से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिस कारण से लोगों को काफी दूर से प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है, लेकिन पीएचई विभाग व प्रशासन इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रहे हैं।

तहसील के बफलैयाज, डुगरा, पोशाना, दराबा, हाड़ी, पोठा आदि गांवों में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासनिक एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पीएचई विभाग जल्द से क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर किया जाए।

chat bot
आपका साथी