किश्तवाड़ में एबीवीपी ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किश्तवाड़ इकाई द्वारा अलीगढ़ में नाबालिग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:39 AM (IST)
किश्तवाड़ में एबीवीपी ने निकाला कैंडल मार्च
किश्तवाड़ में एबीवीपी ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किश्तवाड़ इकाई द्वारा अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के विरोध मे कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च कुलीद चौक से शुरू होकर शहीदी पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ।

इस मार्च में बड़ी संख्या में छात्र व युवाओं ने भाग लिया और नाबालिग लड़की के लिए न्याय की मांग की। इस मौके पर आकाश व वजीर ने कहा कि हम अलीगढ़ में हुए भयानक अपराध के खिलाफ एक साथ खड़े है और अपराधियों को कठोरतम सजा देनी चाहिए, ताकि समाज मे दूसरा कोई ऐसा अपराध करने का न सोचें। एक अन्य छात्र नितिन रैना ने कहा कि यह एक चौंकाने वाली घटना है। सरकार को इस अपराध सभी आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत ना कर सके। इस मौके पर शिवाजी राठौर, गोविदा ठाकुर, अंशुमान राठौर, कुमार अजय, अनिरुद्ध ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी