दो सप्ताह में मुगल रोड पर बहाल होगा यातायात

संवाद सहयोगी पुंछ पीर पंजाल की पहाडि़यों के बीच से पुंछ व राजौरी दोनों जिलों को कश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 07:02 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 07:02 AM (IST)
दो सप्ताह में मुगल रोड पर बहाल होगा यातायात
दो सप्ताह में मुगल रोड पर बहाल होगा यातायात

संवाद सहयोगी, पुंछ : पीर पंजाल की पहाडि़यों के बीच से पुंछ व राजौरी दोनों जिलों को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला मुगल रोड भारी बर्फबारी के कारण पिछले कुछ महीनों से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इस रोड पर दोबारा यातायात बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विग की तरफ से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। दो सप्ताह में इस रोड पर यातायात बहाल हो जाने की संभावना है।

मुगल रोड पर यातायात बहाल करने के लिए पिछले छह दिनों से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कमलजोत ने बताया कि मौसम साफ रहा तो दो सप्ताह तक मुगल रोड पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे विभाग की तरफ से स्नो कटर, जेसीबी, बुलडोजर के अलावा हमारे कर्मचारियों ने बफलियाज इलाके से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया था, जो अभी छत्ता पानी तक पहुंच गया है। एक सप्ताह में 33 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाई गई है और हमारी टीम ने छत्ता पानी तक सड़क से बर्फ हटा ली है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च से हमारी मशीनरी और कर्मचारी कार्य में जूटे हुए हैं। पुंछ की तरफ पीर की गली तक 11 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटानी है। भारी सर्दी के बीच हमारे कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं कि जल्द से जल्द सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जाए। इन इलाकों में कई फिट बर्फ है और जब भी मौसम खराब होता है तो इन इलाकों में बर्फबारी होती है। इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिर भी अगर मौसम ने साथ दिया तो अप्रैल के पहले सप्ताह तक मुगल रोड पर यातायात बहाल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी