पांच माह बाद पाक से शुरू हुआ व्यापार

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमा पर तनाव के माहौल के चलते पिछले पांच माह से भारत व पाक के बी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Nov 2017 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 08 Nov 2017 03:03 AM (IST)
पांच माह बाद पाक से शुरू हुआ व्यापार
पांच माह बाद पाक से शुरू हुआ व्यापार

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमा पर तनाव के माहौल के चलते पिछले पांच माह से भारत व पाक के बीच होने वाला व्यापार बंद चल रहा था। सोमवार 17 सप्ताह के बाद राह-ए-मिलन बस सेवा को बहाल करने के बाद अब मंगलवार को पांच माह से बंद व्यापार को भी शुरू कर दिया गया है।

मंगलवार को पांच माह के बाद शुरू हुए व्यापार में पाकिस्तान के व्यापारियों ने दो ट्रक माल भारतीय व्यापारियों को भेजा और भारत के व्यापारियों ने एक ट्रक माल पाकिस्तान भेजा। यह व्यापार शुक्रवार तक चलेगा। व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में फिर से व्यापार पहले की तरह चलने लगेगा। वहीं, व्यापार के फिर से शुरू होने से व्यापारियों ने काफी राहत की सांस ली है।

इस संबंध में पुंछ के चकना दा बाग के ट्रेड सेंटर के अधिकारी तनवीर अहमद का कहना है कि भारत व पाक के बीच पांच माह के बाद व्यापार शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में व्यापार फिर से पहले की ही तरह चलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी