पाक गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन लोग घायल

जागरण संवाददाता पुंछ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। रातभर पुंछ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 01:39 AM (IST)
पाक गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन लोग घायल
पाक गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन लोग घायल

जागरण संवाददाता, पुंछ : नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। रातभर पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, मनकोट, बलनोई, बालाकोट व देगवार सेक्टर में जमकर गोले दागने के बाद शनिवार को भी रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही। रात की गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पाक सेना मोर्टार दागने के साथ बीच-बीच में 105 एमएम तोप के गोले भी दाग रही है, जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। पाक सेना शनिवार शाम तक नौशहरा, मेंढर व कृष्णा घाटी सेक्टर में रुक-रुककर गोलाबारी करती रही। भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सीमा पार भी काफी नुकसान की सूचना है।

राजौरी-पुंछ में पाक सेना की गोलाबारी में शुक्रवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और सेना के मेजर व जवान सहित तीन लोग घायल हो गए थे। इसी दौरान एक गोला मुहम्मद शब्बीर के घर पर गिरा था, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी चपेट में आने से एजाज अहमद पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी गानी मनकोट, जाहिदा खतून पुत्री मोहम्मद शब्बीर व जरीना पत्नी मोहम्मद शब्बीर घायल हो गए। रात को गोलाबारी अधिक होने के कारण इन घायलों को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका। सुबह जैसे ही गोलाबारी थमी तो गांव के लोग तीनों घायलों को लेकर उप जिला अस्पताल मेंढर पहुंचे। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीए खान के अनुसार, तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पाक सेना पिछले आठ दिन से भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी कर रही है। इससे राजौरी व पुंछ जिलों के सीमांत क्षेत्रों में 40 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी